पाठकों को आमंत्रण
जन संसद की राय है कि अवैध प्रवासन की समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार को रोजगार और शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ-साथ अवैध एजेंटों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि युवाओं को अपने देश में ही सम्मानजनक रोजगार मिल सके।
प्रभावी नीति बने
देश का युवा रोजगार की तलाश में अमेरिका, कनाडा जैसे देशों का रुख कर रहा है, कारण स्पष्ट है कि अपने देश में अवसर कम हैं। वे अपने घर की मोटी रकम को भी दांव पर लगा देते हैं। बहुत से युवा इस चक्कर में एजेंटों की मार्फत अवैध तरीके से इन देशों में प्रवेश कर जाते हैं। अब तो कुछ को अमेरिकी सरकार ने पकड़कर वापस देश भेजना शुरू कर दिया है। सरकार को चाहिए कि युवाओं के लिए एक प्रभावी नीति बनाए, ताकि वे अपने देश में ही सम्मानजनक रोजगार पा सकें।
सत्यप्रकाश गुप्ता, बलेवा, रेवाड़ी
समाधान तलाशें
वर्तमान में अवैध प्रवासन एक गंभीर समस्या बन चुका है, जो देशों की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए चुनौती है। यह आर्थिक लाभ और शोहरत के लालच में बढ़ता है। देशों को अवैध प्रवासन को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कठोर नीतियों की आवश्यकता है। सरकारों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ-साथ कानूनी प्रक्रियाओं को सरल बनाकर वैध प्रवासन को प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे लोगों को विकास और कानूनी मार्ग से अवसर मिलेंगे।
जयभगवान भारद्वाज, नाहड़
रोजगार बढ़ाएं
रोजगार की तलाश में गैर-कानूनी तरीके से विदेश गए भारतीय युवाओं को ट्रंप सरकार ने हथकड़ियां पहना कर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा, जो मानवता के लिए शर्मनाक था। मोदी का अमेरिका दौरा भी इस समस्या का समाधान नहीं कर सका। भारत सरकार को युवाओं को गैर-कानूनी तरीके से विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। युवाओं को स्व-रोजगार और सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराकर उनका विदेशी मोह दूर किया जा सकता है, जिससे राष्ट्रभक्ति और विकास को बढ़ावा मिलेगा।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल
उचित मार्गदर्शन जरूरी
हाल ही में ट्रंप सरकार ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को अपमानजनक तरीके से भारत भेजा। कई गरीब और किसान परिवारों के बच्चे धन कमाने के लिए अवैध रूप से विदेश जाते हैं। प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं का कर्तव्य है कि लोगों को जागरूक करें और अवैध प्रवास को रोका जाए। साथ ही, जो लोग इन भारतीयों को बहकाकर उन्हें विदेश भेजते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों को उचित मार्गदर्शन और रोजगार अवसर उपलब्ध कराकर इस पलायन को रोका जा सकता है।
पूनम कश्यप, नयी दिल्ली
विकल्पों की तलाश
ट्रंप के चुनावी वादों को लेकर उनकी नीतियां कार्यान्वित हो रही हैं। खासकर अवैध प्रवासियों की वापसी के मामले में। हमें इस स्थिति से सबक लेकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और रोजगार के वैकल्पिक अवसरों को बढ़ावा देना चाहिए। भारतीयों को अपने भविष्य की चिंता करते हुए बेहतर विकल्पों की तलाश करनी होगी। भारत और अमेरिका के मनभेदों के बावजूद, उम्मीद है कि कोई समाधान निकलेगा। राजनयिक और विदेश मामलों के विशेषज्ञ इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं।
हरिहर सिंह चौहान, इन्दौर, म.प्र.
पुरस्कृत
चिंता का विषय
ट्रंप ने अपने चुनावी प्रचार में अवैध प्रवासियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। इसी कारण उनके प्रशासन ने अवैध प्रवासी भारतीयों को शर्मनाक तरीके से भारत वापस भेजा। ऐसे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान और सामाजिक तिरस्कार झेलना पड़ा है। अमेरिका, यूरोप आदि देशों में जाने के लिए युवा डंकी रूट अपनाते हैं, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। हमें व्यावहारिक शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर पैदा करने होंगे, ताकि लोग अवैध प्रवासन के लिए मजबूर न हों।
देवी दयाल दिसोदिया, फरीदाबाद