पाठकों के पत्र
बढ़ता प्रदूषण
पंजाब और हरियाणा में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की औसत आयु में गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम को राज्य में लागू किया गया है। इसके अतिरिक्त, पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए हर साल 500 करोड़ रुपये का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद प्रदूषण के स्तर में अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया है। सरकार भले ही अनेक योजनाएं लागू कर रही हो, लेकिन जब तक आम जनता स्वयं जागरूक होकर इसमें भाग नहीं लेगी, तब तक इस समस्या का समाधान असंभव है।
दीपांशी, चौ. देवी लाल, विवि., सिरसा
अभिव्यक्ति की सीमाएं
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) का मतलब है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जिम्मेदारी के बिना नहीं मिलती। स्वतंत्रता का यह मतलब नहीं कि दूसरों को कष्ट पहुंचाया जाए। सोशल मीडिया पर कई व्यक्तियों ने मासूमों की मानसिक शांति और जीवन पर असर डाला है। अनुच्छेद 19(2) के तहत, अभिव्यक्ति को भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अपराध उकसाने जैसी स्थितियों में प्रतिबंधित किया जा सकता है।
जयभगवान भारद्वाज, नाहड़
सुरक्षा जांच ज़रूरी
एयर इंडिया की लंदन जा रही बोइंग 787-8 फ्लाइट का अहमदाबाद में हुआ हादसा गंभीर त्रासदी है। 270 मौतें केवल आंकड़ा नहीं, बल्कि परिवारों का टूटना है। यह हादसा तकनीकी विफलता और विमानन प्रणाली की कमजोरी को उजागर करता है। सभी विमानों की सुरक्षा जांच ज़रूरी है। जवाबदेही, पारदर्शिता, संवेदनशीलता, सुधारात्मक कार्रवाई, सतर्कता और दृढ़ संकल्प अब अनिवार्य हो गई है।
विक्रम बिजारणियां, सीडीएलयू, सिरसा