पाठकों के पत्र
04:00 AM May 31, 2025 IST
Advertisement
बचाव में सुरक्षा
तीस मई के दैनिक ट्रिब्यून का संपादकीय ‘डेल्टा की घातकता’ कोविड-19 के दौरान डेल्टा वैरिएंट के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालता है। आज हम साइलेंट हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के बढ़ते मामले देख रहे हैं। विभिन्न अनुसंधानों में यह सामने आया है कि कोरोना से प्रभावित कई लोग अब साइलेंट हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्टा वेरिएंट ने शरीर के हार्मोन संतुलन को प्रभावित किया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। अब एक बार फिर कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1 तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए मास्क पहनना, भीड़-भाड़ से बचना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक हो गया है।
शामलाल कौशल, रोहतक
क्रांतिकारी कदम
रक्षा मंत्री द्वारा स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के निर्माण और निजी क्षेत्र की भागीदारी का निर्णय भारत की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। यह विदेशी निर्भरता को कम करेगा, निवेश व रोजगार बढ़ाएगा और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करेगा। तेजस, ब्रह्मोस जैसे उदाहरण हमारी क्षमता दर्शाते हैं।
आरके जैन, बड़वानी, म.प्र.
ब्लूचिस्तान से अन्याय
बलूचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा और उपेक्षित प्रांत है। ये दशकों से शोषण का शिकार है और बुनियादी सुविधाओं की कमी झेल रहा है। सांस्कृतिक दमन और राजनीतिक उपेक्षा ने जनअसंतोष को जन्म दिया, जिससे बलूच विद्रोह तेज़ हुआ। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। केवल समावेशी विकास और सम्मानजनक नीति से ही समाधान संभव है।
सुभाष बुड़ावन वाला, रतलाम, म.प्र.
तंबाकू से दूरी
इस वर्ष भी 31 मई को यानी आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शिक्षा संस्थानों और मीडिया की भूमिका भी अहम होती है। लेकिन इसका उद्देश्य तभी सफल होगा जब लोग स्वयं तंबाकू से दूर रहने का संकल्प लें।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर
Advertisement
Advertisement