For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाठकों के पत्र

04:00 AM May 18, 2025 IST
पाठकों के पत्र
Hand Holding Pen
Advertisement

सतर्कता जरूरी
पंद्रह मई के दैनिक ट्रिब्यून का संपादकीय ‘चीन के मंसूबे’ में चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों के नाम बदलना उसकी साम्राज्यवादी मानसिकता को दर्शाता है। यह कदम हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को भारत से हुए नुकसान के बाद उसे समर्थन देने की मंशा से उठाया गया है। चीन-पाकिस्तान दोनों भारत विरोधी हैं और एक-दूसरे की मदद करते रहते हैं। अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। चीन व्यापार में लाभ उठाकर भी भारत को कमजोर बनाए रखना चाहता है। हमें चीन से सतर्क रहना चाहिए।
शामलाल कौशल, रोहतक

Advertisement

भावनात्मक संबल
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होते ही कुछ विद्यार्थियों में जश्न की लहर होगी और कुछ हताश भी हुए होंगे। यहां पर माता-पिता को बच्चों को भावनात्मक और मानसिक सहयोग दें उन्हें यह समझाना चाहिए कि किसी परीक्षा में अच्छा स्कोर ही सब कुछ नहीं होता। बच्चों की भावनात्मक और मानसिक स्थिति समझ उनके पसंद के करिअर विकल्प में आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए।
अभिलाषा गुप्ता, मोहाली

मां-शिशु रक्षा
मध्य प्रदेश में शिशु व मातृ मृत्यु दर की स्थिति गंभीर है। वर्षों से योजनाएं चल रही हैं, पर ज़मीनी क्रियान्वयन कमजोर है। आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को सशक्त किए बिना सुधार संभव नहीं। अब ‘मॉडल गांव’ बनाकर हर मां व नवजात को पोषण, जांच व आपात सेवाएं देना जरूरी है। शब्द नहीं, संकल्प और परिणाम चाहिए—जीवन की प्राथमिकता के साथ।
आरके जैन, बड़वानी, म.प्र.

Advertisement

मजबूत बंकर बनें
एक बात तो स्पष्ट है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की गोलाबारी से हमारे नागरिकों को भारी नुकसान होता है। ऐसे में केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के सहयोग से इन क्षेत्रों में इस्राइल की तर्ज पर मजबूत बंकर बनवाने चाहिए, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
मनमोहन राजावत, शाजापुर

Advertisement
Advertisement