पाठकों के पत्र
आतंक के खिलाफ
पहलगाम आतंकी त्रासदी का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए। पाकिस्तान ने भारतीय सीमाओं पर बमबारी की और ड्रोन हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एयरबेस और ड्रोन नष्ट कर दिए। संघर्षविराम के लिए अमेरिका के दबाव ने भारत-पाक विवाद को और जटिल बना दिया, जबकि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को सरकारी नीति के रूप में बढ़ावा देने का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है।
शामलाल कौशल, रोहतक
साहसिक कार्रवाई
‘जोश और संयम’ संपादकीय में पहलगाम की हृदयविदारक घटना से उपजी राष्ट्रीय पीड़ा और बदले की भावना को रेखांकित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि इन मौतों का बदला जरूर लिया जाएगा। भारत ने संयम रखते हुए आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर मानवता और साहस का परिचय दिया। इस साहसी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।
भगवानदास छारिया, इंदौर, म.प्र.
बुद्ध मार्ग में जीवन
वर्तमान में बढ़ती आक्रामकता और आक्रोश के बीच गौतम बुद्ध का मध्यम मार्ग, पंचशील दर्शन और करुणा प्रज्ञा शील का मार्ग अधिक प्रासंगिक हो गया है। पर्यावरण संकट, युद्ध और परिवारों के टूटने जैसी समस्याओं का समाधान बुद्ध की शिक्षाओं में निहित है। हमें उनके मार्ग को अपनाकर इन जटिल समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली
संकट में वन भूमि
मध्य प्रदेश में 5.46 लाख हेक्टेयर जंगल भूमि अतिक्रमण की चपेट में है, जो देश में सबसे अधिक है। शाजापुर को छोड़ सभी जिलों में कब्जे हैं, इंदौर सबसे ऊपर है। अतिक्रमण से जंगल व पर्यावरण प्रभावित हो रहे हैं। सरकारों को त्वरित कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाना और पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाना चाहिए।
हेमा हरि उपाध्याय, खाचरोद, उज्जैन