पाठकों के पत्र
आत्मनिर्भरता जरूरी
राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद ट्रंप ने दुनियाभर के देशों से आयात पर उच्च टैरिफ लगाने की घोषणा करके वैश्विक मुक्त व्यापार प्रणाली पर सीधा हमला बोल दिया है। ट्रंप की नीतियों का सामना करने के लिए भारत को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। भारत को अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, उद्योगों को बढ़ावा देने, और तकनीकी विकास में कदम बढ़ाने की जरूरत है, जैसा कि चीन ने किया है। भारत के पास प्राकृतिक संसाधन हैं, जो आत्मनिर्भर बनने के लिए मददगार हो सकते हैं। इसके अलावा, भारत को अपनी सैन्य शक्ति को भी मजबूत करना होगा और वैश्विक स्तर पर व्यापार और सैन्य संबंधों को सुदृढ़ करना होगा।
सुभाष बुडावनवाला, रतलाम, म.प्र.
शानदार जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को फाइनल में चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीती। इससे पहले, 2024 में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी, साथ ही अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था। यह जीत भारतीय क्रिकेट डिप्लोमेसी की भी जीत मानी जा सकती है।
शामलाल कौशल, रोहतक
कुकृत्यों का परिणाम
बरसों तक खालिस्तानी समर्थकों को पनाह और कश्मीरी उग्रवादियों को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देकर पाकिस्तान ने जो नापाक काम भारत के खिलाफ किया, आज उसी की आग में पाकिस्तान खुद जल रहा है। 11 मार्च को बलूचियों ने एक ट्रेन को अगवा करके सिद्ध कर दिया है कि वे अब रुकने वाले नहीं हैं और बलूचिस्तान के रूप में एक नया बांग्लादेश बनवा कर ही उनकी लड़ाई रुकेगी। अब तो पाकिस्तान को अपने कुकृत्यों के लिए शर्म आनी चाहिए।
धर्मवीर अरोड़ा, फरीदाबाद