पाठकों के पत्र
स्वास्थ्यकर भोजन
आठ मार्च के दैनिक ट्रिब्यून में दिनेश सी. शर्मा के लेख में स्वास्थ्यकर भोजन और शारीरिक सक्रियता को बढ़ावा देने की बात की गई है। लेख में प्रधानमंत्री के मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' का हवाला देते हुए यह सुझाव दिया गया है कि 10 प्रतिशत कम तेल वाले भोजन का सेवन करना चाहिए। मोटापा कई बीमारियों का कारण बनता है। लेख में यह भी कहा गया है कि फास्ट फूड और जंक फूड के बढ़ते सेवन से मोटापा बढ़ता है। लेखक का मानना है कि घर का स्वास्थ्यकर भोजन और शारीरिक सक्रियता, जैसे पैदल चलना या साइकिल चलाना, को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
शामलाल कौशल, रोहतक
ट्रंप की कुनीति
अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने से इनकार कर दिया और अब युद्ध विराम के लिए सशर्त प्रस्ताव रखा है। इसके बदले में यूक्रेन को दुर्लभ खनिजों का लाभ देने का दांव खेला गया। वहीं, चीन ने अमेरिका में तल्खी के बीच नए देशों से जुड़ने का मौका पाया है, जबकि रूस के बढ़ते आक्रामक रुख से अंतर्राष्ट्रीय संतुलन खतरे में है। ट्रंप की नीति का मुख्य उद्देश्य चीन का उदय रोकना और अमेरिकी डॉलर को वैश्विक मुद्रा बनाए रखना है, जिससे चीन के विनिर्माण लाभ को फिर से अमेरिका के पक्ष में लाया जा सके।
विभूति बुपक्या, खाचरौद, म.प्र.
ऐतिहासिक जीत
भारत की क्रिकेट टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर देश का मस्तक ऊंचा किया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई और न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रन की शानदार पारी ने भारत को जीत दिलाई, और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस जीत ने भारतीयों को होली का बेहतरीन तोहफा दिया।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली