पाठकों के पत्र
कूटनीति की परीक्षा
ट्रंप सरकार ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को वापस भेजकर सुरक्षा के लिहाज से सख्त कदम उठाया है। यदि मोदी सरकार ने ऐसा निर्णय लिया होता, तो विपक्ष इसका विरोध करता। हालांकि, भारत को ट्रंप से ऐसे समझौतों पर सहमति नहीं जतानी चाहिए, जो व्यापार और कारोबार पर नकारात्मक असर डालें। विशेषकर अगर एच1बी वीजा प्रक्रिया को कठोर किया जाता है, तो इससे भारतीयों को अमेरिका जाने में मुश्किल हो सकती है, जो देश की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर
सफलता का मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ में छात्रों को परीक्षा को जीवन की अंतिम मंज़िल न मानने का संदेश दिया। उन्होंने मानसिक दबाव से निपटने, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बनाए रखने की कला सिखाई। माता-पिता से आग्रह किया कि वे तुलना की प्रवृत्ति छोड़कर बच्चों की विशिष्ट क्षमताओं को प्रोत्साहित करें। यह पहल छात्रों को तनाव मुक्त रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की प्रेरणा देती है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध हस्तियों ने भी अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए, जिससे छात्रों को नया आत्मबल मिला।
आर.के. जैन, बड़वानी, म.प्र.
मोटापे से दूरी
दस फरवरी को प्रकाशित संपादकीय ‘मोटापे के विरुद्ध अभियान’ सराहनीय था। बदलते परिवेश में लोगों का शारीरिक गतिविधियों और व्यायाम के प्रति रुझान कम हो गया है जिसकी वजह से मोटापा बढ़ रहा है। पहले बच्चे तो बाहर खेलते थे पर आज बच्चे भी स्कूल, ट्यूशन, और लैपटाप में व्यस्त हैं। बाहर खाना और जंक फूड की लत ने लोगों को मोटापे की तरफ और धकेल दिया है। अगर कोलेस्ट्रॉल, बीपी, शुगर, और हार्ट अटैक को दूर रखना है तो मोटापे को नियंत्रित करना जरूरी है।
अभिलाषा गुप्ता, मोहाली