पाठकों की राय
अभिव्यक्ति की आजादी
दैनिक ट्रिब्यून के आठ मार्च के संपादकीय ‘अभिव्यक्ति का हक’ में अभिव्यक्ति की आजादी पर चर्चा की गई। सत्ता पक्ष द्वारा विपक्षी नेताओं के बयानों पर मुकदमा दर्ज करने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाया गया। एक कांग्रेसी नेता की कविता में शब्दों के प्रयोग को पुलिस ने अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग बताया, जबकि न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने से पहले कविता को ठीक से पढ़ने की बात कही। न्यायालय ने सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर दिशानिर्देश देने की बात की।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल
प्रसारण की मांग
देश के कई राज्यों की विधानसभा के बजट सत्र का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश की विधानसभा का प्रसारण अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जबकि भोपाल में दूरदर्शन का स्टूडियो है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे शहरों में भी स्टूडियो मौजूद हैं। प्रदेश की जनता को अपनी विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण मिलना चाहिए। अब जब विधानसभा का महत्वपूर्ण बजट सत्र शुरू हो रहा है, तो प्रसारण मंत्रालय से यह अपेक्षा की जाती है कि वह इसका प्रसारण शुरू करे।
एमएम राजावत, शाजापुर, म.प्र.
अमेरिकी दादागिरी
अमेरिका का राष्ट्रपति बने हुए ट्रंप को पचास दिन ही हुए हैं। इस अल्पावधि में जिस तरह ट्रंप एक थानेदार बनकर पूरे विश्व को हड़काने और उस पर मनमर्जी के टैरिफ थोपने में लगे हैं, उसे देखकर लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब विश्व के अधिकांश देश अमेरिका को न केवल पलट कर जवाब भी देंगे बल्कि उससे अपने व्यापारिक संबंध भी तोड़ लेंगे। कनाडा और कुछ अन्य देशों ने तो इसकी शुरुआत भी कर दी है। ट्रंप ने भारत की टैरिफ व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि ‘उच्च टैरिफ’ के कारण भारत को कुछ भी बेचना लगभग असंभव है।
डीवी अरोड़ा, फरीदाबाद