पाक के झूठ की बिजली से सच्चाई को करंट
आलोक पुराणिक
पाकिस्तान के नेताओं ने बताया कि भारत की तरफ से अस्सी हवाई जहाज आये पाकिस्तान पर हमला करने के लिए। यह झूठ था।
पाकिस्तान के नेताओं ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के पांच हवाई जहाज गिरा दिये। यह परम झूठ था।
झूठ से अगर बिजली बनाना संभव होता तो पाकिस्तान पूरी दुनिया को बिजली निर्यात करने की स्थिति में आ जाता। पाकिस्तान झूठ बोलता है, यह दुनियाभर के देश जानते हैं, पर इस लेवल का झूठ बोल सकता है पाकिस्तान, यह अभी पता लग रहा है।
पाकिस्तान के नेता और जनरल भी झूठ बोलते हुए झूठ को नये स्तर पर ले जाते हैं। झूठ अगर कला हो, तो पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा कलाकार देश है। बड़े अजीबोगरीब दिन हैं, पाकिस्तान खाने-पीने के पैसे इंटरनेशनल मानीटरी फंड से मांगता है, पर बम मिसाइल के पैसे खुद जुटा लेता है। वह दुनिया भर से यह कहकर भीख मांगता है कि अगर मदद नहीं मिली, तो उसके लोग भूख से मर जाएंगे। पैसे आते ही तो पाकिस्तान उस रकम को बम-बंदूक में लगा देता है। दुनिया का एकमात्र आतंकी जो भिखारी भी हो, वह सिर्फ पाकिस्तान ही है।
इंटरनेशनल मानीटरी फंड को पता है कि पाकिस्तान बम बंदूक में खर्च करता है फिर इंटरनेशनल मानीटरी फंड पाकिस्तान को कर्ज देता है। कर्ज क्यों देता है, क्योंकि आईएमएफ के हुक्मरान देशों को भी आतिशबाजी देखने में मजा आता है, चलती रहे आतिशबाजी कुछ देशों को देखने में मजा आता है। अमेरिका समेत तमाम देशों को लगता है कि भारत की जान को पाकिस्तान को लगाये रखो। पाकिस्तान को कुछ न कुछ देते रहो, ताकि भारत के लिए सिरदर्द बना रहे। अमेरिका पाकिस्तान का दोस्त है, अमेरिका भारत का भी दोस्त है। एक पाक शायर कतील शिफाई ने कहा था—
बड़ा मुंसिफ़ है अमेरिका उसे अल्लाह ख़ुश रक्खे
ब-ज़ोम-ए-ख़्वेश वो सब को बराबर प्यार देता है (ब-जोम यानी ताकत से, ख्वेश यानी अपने आप)
किसी को हमला करने के लिए देता है मीज़ाइल
किसी को इन से बचने के लिए रडार देता है।
अमेरिका पाक को आईएमएफ से कर्ज दिलवा देता है। फिर भारत से पूछता है कि अगर फाइटर हवाई जहाज खरीदने हों, तो खरीद लो हम दें देगे। अमेरिका भरपूर प्यार देता है। बदले में वह डालर ले लेता है।
पाक कह रहा है कि वह युद्ध जीत रहा है। उनकी इतिहास की किताबों में पाकिस्तान ने 1971 का युद्ध भी जीता है। पाकिस्तानी इतिहास की किताबों में पाकिस्तान ने हर युद्ध जीता है। सच्चाई में पाकिस्तान ने हर युद्ध हारा है।