मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाइपलाइन डालने को 4 माह पहले बनाई इंटरनल सीसी रोड पर चलाई जेसीबी, लोगों ने जताया रोष

05:00 AM Mar 11, 2025 IST
बरवाला में सड़क तोड़ती जेसीबी। -निस

बरवाला, 10 मार्च (निस)
लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा के निर्वाचन क्षेत्र बरवाला शहर में 4 महीने पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई सीसी रोड को जेसीबी से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने खोद डाला। ये कार्य जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बगैर मंजूरी ही करवाया जा रहा था। मामले की शिकायत ऊपर तक जाने के बाद इस कार्य को लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारी भेज कर रुकवा दिया। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मित्तल से जब पूछा गया कि क्या उनके पास सड़क को तोड़ने की अनुमति है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ से उनकी बात हुई है। सड़क को काम के बाद सही करा दिया जाएगा। अनुमति के नाम पर वह कोई जवाब नहीं दे पाए। कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि ये पाइपलाइन बूस्टिंग स्टेशन तक डाली जानी हैं। लाइन डालने का काम सड़क बनने से पहले क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि उस समय हमारे पास पाइपलाइन नहीं थी। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रण सिंह ने बताया कि उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने खुद ही शिकायत करने वाले से लोकेशन पूछी और वहां कर्मचारियों को भेज कर काम बंद करवाया, लेकिन तब तक काफी सीसी सड़क उखाड़ी जा चुकी थी। मामले को लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री गंगवा के नोटिस में भी लाया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news