For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पर्यावरण प्रदूषण पूरे देश के लिए गंभीर समस्या : राव नरबीर

04:00 AM Apr 13, 2025 IST
पर्यावरण प्रदूषण पूरे देश के लिए गंभीर समस्या   राव नरबीर
गुरुग्राम में शनिवार को एसजीटी यूनिवर्सिटी में इंडियन प्रॉस्थोडॉन्टिक सोसाइटी के 27वें पीजी कन्वेंशन के दौरान कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते मैनेजमेंट ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 12 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

हरियाणा के उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण गुरुग्राम के साथ-साथ पूरे देश के लिए गंभीर समस्या का रूप ले चुका है। समय रहते न चेते तो मानव जाति का अस्तित्व निश्चित तौर पर ऐसे खतरे में पड़ जाएगा जिससे बाहर निकलना असंभव होगा। अकेले सरकार प्रदूषण नियंत्रण नहीं कर सकती। इसके लिए आमजन को बीड़ा उठा कर सरकार के साथ आना होगा।

राव नरबीर सिंह शनिवार को यहां एसजीटी यूनिवर्सिटी में इंडियन प्रॉस्थोडॉन्टिक सोसायटी (आईपीएस) के 27वें पीजी कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में देशभर से आए ढाई हजार से अधिक डेंटल एक्सपर्ट्स व स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

राव नरबीर सिंह ने विशेष तौर पर युवाओं व आम नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए आज दो संकल्प अवश्य लें। पाॅलीथिन व शादी ब्याह के कार्ड पर स्वयं रोक लगा कर सभी अपना नैतिक धर्म निभाएं। राव नरबीर सिंह ने बताया कि पाॅलीथिन के कैरीबैग को खत्म होने में 400 साल का समय लग जाता। यह तथ्य वैज्ञानिकों के एक समूह ने बताया है।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. ओंकार शेट्टी द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात इंडियन प्रॉस्थोडॉन्टिक सोसाइटी के सचिव डॉ. जंगला हरि ने समाज की पिछले वर्ष की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। आईपीएस की अध्यक्ष डॉ. शिल्पा शेट्टी ने अध्यक्षीय संबोधन में सम्मेलन की थीम के अनुरूप, स्थायित्व, नवाचार और भावी दृष्टिकोण को दंत चिकित्सा शिक्षा और प्रैक्टिस में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उद्घाटन समारोह का समापन आयोजन सचिव डॉ. भूपेंद्र यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। एसजीटी यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला विशिष्ट अतिथि थे।

Advertisement
Advertisement