For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पर्यावरण दिवस पर शुरू हुई ‘अरावली ग्रीन वॉल’ योजना

04:30 AM Jun 06, 2025 IST
पर्यावरण दिवस पर शुरू हुई ‘अरावली ग्रीन वॉल’ योजना
नयी दिल्ली में अपने आवास पर पौधारोपण के बाद उसे पानी देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 जून (ट्रिन्यू/एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के भगवान महावीर वनस्थली उद्यान में एक पौधा लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय राजधानी से गुजरात तक फैली 700 किलोमीटर लंबी अरावली पर्वत शृंखला में पुनः पौधरोपण करने की ‘अरावली ग्रीन वॉल’ परियोजना की शुरुआत की।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन पर्वतमालाओं में से एक अरावली पर्वतमाला गुजरात, राजस्थान, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक फैली है तथा यह क्षेत्र अनेक पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है और इनके समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ‘हमारा ध्यान इस पर्वतमाला से जुड़े क्षेत्रों का कायाकल्प करने पर है। हम जल प्रणालियों में सुधार, धूल भरी आंधी पर अंकुश लगाने, थार रेगिस्तान के पूर्व की ओर विस्तार को रोकने आदि पर जोर देंगे।’

पौधरोपण गतिविधियों को ‘जियो-टैग’ किया जाएगा और मेरी ‘लाइफ पोर्टल’ पर उनकी निगरानी की जाएगी। प्रधानमंत्री ने युवाओं से इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने और पृथ्वी के हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान देने का आग्रह भी किया। उन्होंने दिल्ली सरकार की सतत परिवहन पहल के तहत इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाई।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने सरकारी आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा

पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर सिंदूर का पौधा लगाया। हाल ही में गुजरात के कच्छ की यात्रा के दौरान, 1971 में उल्लेखनीय साहस दिखाने और युद्ध के चरम पर रनवे को ठीक करने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें सिंदूर के पौधे भेंट किए। तब प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह अपने आवास पर यह सिंदूर लगाएंगे।

Advertisement
Advertisement