परीक्षा की सुनियोजित तैयारी से कामयाबी
केंद्र के साथ ही विभिन्न राज्यों में नौकरी के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिनमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं। संबंधित विषय के अलावा सामान्य ज्ञान का पेपर होता है। करीब-करीब सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल स्टडीज के व्यापक दायरे से सवाल पूछे जाते हैं। इसमें विज्ञान, सोशल स्टडीज, इतिहास, भूगोल, गणित, भाषा व संख्यात्मक योग्यता ऐसे में लगातार व बेहतर तैयारी ही सफल होने की राह है। उम्मीदवारों के अभ्यास के लिए जनरल स्टडीज से संबंधित चुनींदा प्रश्न :
*अमेरिका में सिलिकॉन घाटी कहां है? - कैलिफोर्निया में
* पृथ्वी का कितना भाग वनों से घिरा है? - सतह का करीब 31 प्रतिशत हिस्सा वनों से घिरा हुआ है
*नैंसी’ किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है? - फ्रांस का
*भूमध्यरेखा के सहारे 10 डिग्री देशांतर की दूरी कितनी होती है? - 1,113 किलोमीटर
* बुडापेस्ट किस देश की राजधानी है? - हंगरी
*शारजाह शहर कहां है? - संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में
*भारत में एगमार्क का प्रमाणपत्र कौन देता है? - विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, भारत सरकार
* कोर सेक्टर’ क्या है? - किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अह म उद्योगों का समूह होता है। (इ.रि.सें.)