For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

परंपरा को बढ़ाने का काम करते है धार्मिक कार्यक्रम : घनश्याम सर्राफ

05:00 AM Apr 15, 2025 IST
परंपरा को बढ़ाने का काम करते है धार्मिक कार्यक्रम   घनश्याम सर्राफ
भिवानी के डॉ. अंबेडकर छात्रावास में विधायक घनश्याम सर्राफ को स्मृति चिन्ह भेंट करते महंत चरणदास महाराज। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 अप्रैल (हप्र)
श्री अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा स्थानीय अनारा देवी विद्यालय में एक शाम श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य तौर पर पहुंचे तथा बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा विधायक घनश्याम सर्राफ को बाबा श्याम का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। भजन संध्या में शहर के विभिन्न कलाकारों द्वारा बाबा के भजन गाकर लोगों को झुमने पर मजबूर किया।
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि श्री अग्रवाल सभा युवाओं को समाजसेवा व धार्मिक आयोजनों से जोड़क बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए समस्त अग्रवाल सभा बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हमारी परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करते है।
इस माैके पर अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम करने से लोगों में एकता और प्रेम का माहौल पैदा होता है और ईश्वर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती है। इस मौके पर अजय सर्राफ, मीनू अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, सुशील बुवानीवाला, आशीष बंसल, सुमित खेमका, सीताराम अग्रवाल, रामावतार गुप्ता, आशीष मित्तल एडवोकेट, मनीष मैदावाला, लख्मीचंद अग्रवाल, सुरेश कागजी, मनोज दीवान, सुभाष गोयल, मामनचंद अग्रवाल, इंद्र केड़िया मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement