पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 10 जून (हप्र)
झज्जर जिले के खानपुर गांव में पत्नी की गला रेत कर हत्या करने के आरोप में पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मृतक महिला के पुत्र ने अपने पिता पर ही शक करते हुए उसे अपनी मां की हत्या का आरोपी बताकर पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मृतक के पति विजय निवासी बलियाली जिला भिवानी को हत्याकांड के करीब 36 घंटे भीतर अरेस्ट कर लिया। मृतक महिला पिछले काफी समय से पति से विवाद होने के कारण मायके में रहती थी और झाड़ली पॉवर प्लांट के साथ लगती मेट्रो मार्केट में चाय-नाश्ते की दुकान चलाती थी।
थाना साल्हावास के एसएचओ हरेश कुमार ने बताया कि मृत महिला के लड़के साहिल निवासी खानपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि बीती आठ जून को उसके पिता ने शराब पीकर उसकी मां के साथ झगड़ा किया। वह जैसे ही घर पहुंचा तो उसकी मां लहुलुहान अवस्था में पडी हुई थी और वहां पर एक चाकू भी पड़ा था। साहिल ने बताया कि पुलिस उसे इस हत्या का सीधा शक अपने पिता पर है।