पति निकला हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार
जीरकपुर, 15 अप्रैल (हप्र)
गत रात ढकोली क्षेत्र के गुलमोहर ट्रेंड्स सोसायटी में नर्स का हत्यारा उसका पति ही निकला। ड्यूटी से लौटने के बाद शराब के नशे में उसके पति कैलाश सिंह बिष्ट ने ही चाकू घोंपकर दुर्गा सिंह बिष्ट की हत्या कर दी थी। आरोपी पति को ढकोली पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और दो दिन के रिमांड पर लिया है।
कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, जब वह अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था तब वह शराब के नशे में था। गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी 2 से 3 बार चाकू से वार किया। आरोपी के बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मृतका के पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढकोली स्थित गुलमोहर ट्रेंड्स सोसायटी के ब्लॉक सी-2 के फ्लैट नंबर 91 में रहने वाली दुर्गा बिष्ट को शाम करीब पांच बजे निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और घर ले जाने के तुरंत बाद वह रात का खाना बनाने लगी, जबकि उसका पति नशे में था, जिसने घर में साफ-सफाई न होने के कारण अपनी पत्नी दुर्गा बिष्ट से झगड़ा शुरू कर दिया। दुर्गा बिष्ट ने अपने पति कैलाश की उपेक्षा की। इसी बीच, शराब के नशे में धुत उसके पति कैलाश ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि दुर्गा बिष्ट की हत्या उसके पति कैलाश ने की है।