संगरूर, 4 जुलाई (निस)पंजाब के संगरूर जिले के गांव बल्लरां में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।थाना मूनक के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता परगट सिंह ने अपने बड़े भाई जगसीर सिंह की हत्या के मामले में उसकी पत्नी हरप्रीत कौर और रिश्तेदारी के देवर लवप्रीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।परगट सिंह के अनुसार, 21 जून को जगसीर सिंह का घर बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोलने पर वह आंगन में चारपाई पर मृत मिला। 22 जून को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि 20 जून की रात करीब 10:30 बजे लवप्रीत सिंह मोटरसाइकिल पर वहां आया था, जिसकी पुष्टि पड़ोसी काला राम शर्मा के घर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई।पुलिस ने हरप्रीत और लवप्रीत के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।