संगरूर, 7 जून (निस)पटियाला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने आज अर्बन एस्टेट में साधु बेला रोड पर हुई दोहरी फायरिंग के बाद गोल्डी ढिल्लों गैंग से जुड़े एक कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस अवसर पर मुठभेड़ स्थल का जायजा लेते हुए एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने स्पष्ट किया कि डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में और डीआईजी पटियाला रेंज डॉ. नानक सिंह की निगरानी में गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जा रही है।मीडिया से बातचीत करते हुए वरुण शर्मा ने गैंगस्टर की पहचान उजागर करते हुए बताया कि पुलिस को 27 वर्षीय सन्नी कुमार उर्फ तारी पुत्र अशोक कुमार निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी नजदीक राजपुरा कालोनी पटियाला के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी कि वह पटियाला के किसी इलाके में बड़ी वारदात करने की तैयारी में है। एसएसपी ने बताया कि आज शाम असामाजिक तत्वों की तलाश में एसपी इन्वेस्टिगेशन गुरबंस सिंह बैंस व डीएसपी राजेश मल्होत्रा तथा सीआईए पटियाला के इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा की अगुआई में एक टीम ने साधु बेला रोड पर चोरी के मोटरसाइकिल पर सवार सन्नी कुमार का पीछा किया। जब सीआईए स्टाफ पुलिस की गिरफ्त में आया तो अपराधी ने पुलिस पर अवैध 32 बोर पिस्तौल से फायरिंग कर दी तथा चार गोलियां चलाईं।