पचास की ओर पारा, दो दिन और प्रचंड गर्मी
चंडीगढ़/शिमला, 10 जून (ट्रिन्यू/हप्र)
समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। आलम यह है कि तापमान पचास डिग्री की ओर बढ़ चला है। मंगलवार को बठिंडा में पारा करीब 48 डिग्री तक पहुंच गया। उधर, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पूरे इलाके में पारा 45 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विभाग ने कई इलाकों के 13 जून तक लू का अलर्ट जारी किया है। अलबत्ता शनिवार से कुछ इलाकों में राहत की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक में भीषण गर्मी का दौर है। उत्तराखंड भी भीषण गर्मी की चपेट में है। शनिवार से ज्यादातर इलाकों में आंधी-तूफान और बौछारों की संभावना है। हिमाचल एवं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले सप्ताह प्री मानसून के दस्तक देने की संभावना है।
हिमाचल में भी भारी तपिश, ऊना में पारा 44.2 डिग्री
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ भी आग उगलने लगे हैं। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। ऊना सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी शिमला में तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो मौजूदा गर्मियों के सीजन का अब तक का सर्वाधिक तापमान है। मौसम विभाग ने 12 जून तक राज्य के पांच जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 13 जून से प्रदेश से मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को अलग-अलग स्थान पर वर्षा, अंधड़ तथा आंधी-तूफान से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। विभाग के अनुसार 13 जून से 17 जून तक प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर वर्षा होगी, अंधड़ चलेगा और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की संभावना है।