For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंडित नेकीराम शर्मा चौक के जीर्णोद्धार की मांग, सौंपा ज्ञापन

04:02 AM Jul 05, 2025 IST
पंडित नेकीराम शर्मा चौक के जीर्णोद्धार की मांग  सौंपा ज्ञापन
Advertisement

भिवानी, 4 जुलाई (हप्र)
शहर के पंडित नेकीराम शर्मा चौक के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल के प्रधान जे.पी. कौशिक के नेतृत्व में शहर की विभिन्न संस्थाओं ने उपायुक्त साहिल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान किशन कौशिक, आदर्श ब्राह्मण सभा के प्रधान सुभाष फौजी व परशुराम सेना के अध्यक्ष अरुण गौड़ भी मौजूद थे। ज्ञापन में व्यापार मंडल के प्रधान जे.पी.कौशिक ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा हरियाणा के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक रहे हैं। उनके नाम पर शहर में पंडित नेकीराम शर्मा चौक बना हुआ है, लेकिन पंडित नेकीराम शर्मा चौक की हालत पिछले दो माह से जर्जर हो चुकी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि चौक पर लगी पत्थर की ग्रिल टूटी हुई है। साफ-सफाई का भी हाल बुरा है। इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को अवगत भी करवाया जा चुका है। इसके बावजूद स्थानीय सांसद, विधायक, नगर परिषद चेयरपर्सन इस चौक के सुधारीकरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में काफी रोष है। इसी कड़ी में पंडित नेकीराम शर्मा चौक की जर्जर हालत के सुधारीकरण की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक के नेतृत्व में नेकीराम शर्मा चौक पर धरना भी दिया था।

उन्होंने मांग की कि पंडित नेकीराम शर्मा चौक का तत्काल प्रभाव से जीर्णोद्धार किया जाए, चौक पर स्थापित प्रतिमा की साफ-सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, चौक के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाए, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के प्रति प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझे।
ब्राह्मण सभा के प्रधान किशन कौशिक ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की प्रतिमा घंटाघर चौक पर लगाई गई थी, जिसमें घटिया माल लगाया गया है। करीब एक साल पहले चारदीवारी गिर गई थी, इसको जल्द ठीक करवाया जाए। इसके बाद 2 बार उपायुक्त को भी समाधान शिविर में शिकायत की थी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement