पंजाब विजन 2047 : सांसद विक्रमजीत ने पेश किया विकास का खाका
चंडीगढ़, 12 मार्च (हप्र)
राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब के भविष्य के लिए ‘पंजाब विजन 2047’ रिपोर्ट जारी की, जिसमें राज्य की समग्र आर्थिक और सामाजिक प्रगति का खाका प्रस्तुत किया गया है। यह रिपोर्ट राज्य की कृषि, उद्योग, आईटी, कौशल विकास, जल संरक्षण और सौर ऊर्जा पर आधारित है और पंजाब को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए अहम दिशा-निर्देश प्रदान करती है।
पंजाब के किसानों को गेहूं-धान के चक्र से बाहर निकालने के लिए फसल विविधीकरण पर जोर दिया गया है। इसमें मिड-डे मील और राशन योजना में मिलेट्स (ज्वार, बाजरा, रागी) को शामिल करने का सुझाव भी दिया गया है। इसके अलावा, कृषि क्षेत्र को और अधिक प्रौद्योगिकी-समर्थित बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चैटबॉट्स शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिससे किसान रियल-टाइम वैज्ञानिक सलाह ले सकें और नई तकनीकों का लाभ उठा सकें। रिपोर्ट में फसल-विशेष क्लस्टर मॉडल को अपनाने की बात कही गई है, जो हर जिले की विशेषता के अनुसार फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। साहनी ने पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में भी एक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में कई कदम उठाने का प्रस्ताव रखा है।