पंजाब में भारत-पाक सीमा पर पहली बार आईईडी विस्फोट
नयी दिल्ली/अमृतसर, 9 अप्रैल (एजेंसी)
पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बाड़ के पास मंगलवार रात ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस अग्रिम मोर्चे पर आईईडी के इस्तेमाल का यह पहला मामला है। यह घटना गुरदासपुर जिले के दोरंगला गांव के पास हुई। बीएसएफ ने पंजाब में इस सीमा के 553 किलोमीटर के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और विस्फोट वाले क्षेत्र के आसपास खेती पर रोक लगा दी है। सूत्रों ने बताया कि तकनीकी और फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद बीएसएफ इस मामले को उठाएगा और सीमा पार पाकिस्तान रेंजर्स को कड़ा विरोध पत्र जारी करेगा। पंजाब स्थित बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह पहली बार है कि इस क्षेत्र में या पंजाब सीमा पर कहीं भी या अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पूरे 2289 किलोमीटर क्षेत्र में आईईडी हमला हुआ है।’
गश्त के दौरान पकड़े विस्फोटक
बल ने एक बयान में बताया कि रात के समय सीमा सुरक्षा बाड़ के निकट गश्त के दौरान बीएसएफ के एक दल को भारतीय क्षेत्र में छिपाए गये आईईडी मिले। इलाके की घेराबंदी, छानबीन और तलाशी के दौरान कुछ आईईडी के विस्फोटक उपकरण दुर्घटनावश फट गये। सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल रैंक के जवान के पैर में चोटें आईं और विस्फोट के कारण उसके एक पैर का अंगूठा उड़ गया। बीएसएफ ने कहा कि जोखिमों के बावजूद, जवानों ने अपना अभियान जारी रखा और सफलतापूर्वक क्षेत्र को सुरक्षित किया। अन्य बचे आईईडी को निष्कि्रय कर दिया गया।