मुंबई, 24 मई (एजेंसी)पंजाब के रहने वाले शुभमन गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि ऋषभ पंत को इंगलैंड में पांच मैचों की सीरीज के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी, जिसमें इंगलैंड में उसकी कड़ी परीक्षा होगी। इंगलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी।25 साल के गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान होंगे। मंसूर अली खान पटौदी (21), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25) ने उन से कम उम्र में देश की टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद कहा, ‘हम मानते है कि वह इस काम के लिए सबसे उपयुक्त है। यह काफी दबाव वाला काम है, लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है। हम उसे शुभकामनाएं देते हैं।' बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। करुण नायर आठ साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। फिटनेस के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है। हर्षित राणा और सरफराज खान को भी बाहर कर दिया गया है।यह होगी टीमशुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।