पंजाबी समाज आज करनाल में दिखाएगा ताकत : सुभाष बत्तरा
करनाल, 17 अगस्त (हप्र)
अनमोल गार्डन में 18 अगस्त को होने वाले पंजाबी महासम्मेलन में प्रदेशभर से हजारों लोग पहुंचेंगे। कांग्रेस पार्टी के बैनर तले पंजाबी महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह बात पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन पंजाबी समाज की ताकत दिखाने वाला साबित होगा। सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान शिरकत करेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि पंजाबी समाज अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी वर्षों से संघर्ष कर रहा हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पंजाबी समाज कांग्रेस से मांग करेगा कि उसे प्रदेश में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। पंजाबी समाज हरियाणा में पंजाबी वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग कर रहा है। हमने भले ही मेहनत के बल पर तरक्की की हो, मुकाम हासिल किए हों, लेकिन अभी भी समाज के काफी लोग पिछड़े हुए हैं। उनके कल्याण के लिए बोर्ड का गठन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ही पंजाबियों को सम्मान मिल सकता है। महासम्मेलन में विधानसभा चुनाव में पंजाबी उम्मीदवार उतारने की मांग कांग्रेस नेताओं से की जाएगी। अभी तक पंजाबी समाज को राजनीति में उचित हिस्सेदारी नहीं मिली है। अपनी मेहनत के बल पर पंजाबियों ने तरक्की की है। किसी भी समाज को आगे बढऩे के लिए राजनीति में प्रतिनिधित्व मिलना जरूरी होती है। महासम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा द्वारा की जाएगी। महासम्मेलन में पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता मौजूद रहेंगे।