For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचायत मंत्री का जिले के विकास में सहयोग का आश्वासन

08:24 AM Jul 02, 2025 IST
पंचायत मंत्री का जिले के विकास में सहयोग का आश्वासन
 पंचकूला जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 1 जुलाई (हप्र)भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने हरियाणा सरकार में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अजय मित्तल ने पंचकूला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर चल रही विकास योजनाओ पर चर्चा की। मौके पर उपस्थित बरवाला ब्लॉक के सरपंचों ने ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों के लिए पंचायत मंत्री का आभार व्यक्त किया। अजय मित्तल ने बताया, पंचायत मंत्री ने जिले के समग्र विकास हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
Advertisement

\Bजिला अध्यक्ष से मिली नवगठित टीम:\B एक अन्य कार्यक्रम में बरवाला मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू ने अपनी नवगठित मंडल टीम के पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री राहुल राणा, देवेंदर शर्मा, उपाध्यक्ष रामलाल सैनी, कृष्ण गुज्जर, अनीता राणा, मंत्री बेबी लता, रविंदर गोयल, मनदीप नयागांव, आरुषि शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज गोयल, मीनू राणा सरपंच, दिलबाग सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मित्तल ने कहा कि बरवाला की नई टीम में युवाओं एवं महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गयी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement