For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला में 2 जगह महिलाओं से छीनी चेन

07:15 AM Jun 11, 2025 IST
पंचकूला में 2 जगह महिलाओं से छीनी चेन
Advertisement

पंचकूला, 10 जून (हप्र)पंचूकला शहर में दिन दिहाड़े हो रही स्नैचिंग की वारदातों से लोग दशहत में हैं। सेक्टर 14 पुलिस थाने के तहत सोमवार और मंगलवार को स्नैचिंग की दो वारदातें होने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। सेक्टर 15 की मोनिका ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि मंगलवार को वह अपनी बहन नेहा के साथ सुबह सैर कर रही थीं व जब सेक्टर 15/16 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंची तो 6 बजे मोटर साइकिल सवार उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। हालांकि मौके पर उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए।
Advertisement

स्नैचिंग का दूसरा मामला सोमवार को सेक्टर 15 में पेश आया । ममता ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि सेक्टर 15 की मार्केट से जब वह अपने घर लौट रही थी तो दो मोटर साइकिल सवार उसकी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

Advertisement

लोगों की सुरक्षा करे पुलिस: मनवीर गिल

पंचकूला नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष मनवीर कौर गिल ने कहा कि पंचकूला शहर में स्नैचरों के आतंक से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं । उन्होंने कहा कि शहरवासियो को सुरक्षा देने के लिए पुलिस प्रशासन को शहर में गश्त बढ़ानी चाहिए।

पंचकूला सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान एसके नैयर ने कहा कि स्नैचिंग की वारदातों के बाद लोगों में खौफ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है।

Advertisement
Advertisement