For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला नगर निगम ने 300 करोड़ के प्रस्ताव को दी मंजूरी

04:16 AM Mar 11, 2025 IST
पंचकूला नगर निगम ने 300 करोड़ के प्रस्ताव को दी मंजूरी
पंचकूला नगर निगम की बैठक में मेयर को लॉलीपाप देते पार्षद पंकज। -हप्र
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 10 मार्च
करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद सोमवार को आयोजित पंचकूला नगर निगम की बजट और आम सदन की बैठक में कुल 300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में चली यह बैठक लगभग सात घंटे तक चली, जिसमें पंचकूला के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक के दौरान नगर निगम ने 2025-26 के लिए अनुमानित आय 300 करोड़ और व्यय 299 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। इस दौरान कुल 25 प्रस्ताव पेश किए गए, लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों के बावजूद कार्य न होने को लेकर सवाल उठाए, जिससे सदन में तीखी बहस और हंगामा हुआ।
बैठक में नगर निगम की ड्राइंग ब्रांच के अधिकारी सुमित शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे। पार्षद सुरेश वर्मा, राजेश कुमार और सुशील गर्ग ने आरोप लगाया कि मंजूर हुए कार्यों को लंबित रखा जा रहा है। पार्षद सुशील गर्ग ने बताया कि सेक्टर-20 में स्वीकृत दीवार का निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ, जबकि पार्षद सुरेश वर्मा ने कहा कि ड्राइंग ब्रांच समय पर योजनाओं को फाइनल नहीं कर रहा है। मेयर कुलभूषण गोयल ने इन आरोपों को गंभीर मानते हुए अधिकारी के निलंबन और संबंधित एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए।

Advertisement

नंदीशाला निर्माण के लिए रिपोर्ट तलब

गांव कोट में नंदीशाला के विस्तार को लेकर 5 एकड़ भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर कांग्रेस पार्षद सलीम दबकोरी ने पहले कमेटी बनाकर रिपोर्ट तैयार करने की मांग की, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया। नगर निगम कमिश्नर ने 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

मेयर को ‘लॉलीपॉप’ भेंट कर जताया विरोध

बैठक में पार्षद पंकज ने नगर निगम पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रतीकात्मक विरोध के रूप में मेयर कुलभूषण गोयल को लॉलीपॉप भेंट किया। उनका कहना था कि नगर निगम केवल वादे कर रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा। विधायक चंद्रमोहन ने सदन में विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी। ­

Advertisement

ये प्रस्ताव किए मंजूर

शहरी गरीबों के लिए प्लॉट : गांधी कॉलोनी, राजीव और इंदिरा कॉलोनी सहित खड्ग मंगोली में 1 मरला के प्लॉट आवंटित करने हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
एंबुलेंस सुविधा : प्रत्येक वार्ड में एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय। प्रारंभिक रूप से 5 एंबुलेंस किराए पर ली जाएंगी।
शहरी विकास : सेक्टर-25 में एपीडीएम ट्रक बनाने का प्रस्ताव, हाई टेंशन वायर वाले पार्कों के सर्वे की मंजूरी।
कुत्ते के काटने पर मुआवजा : हाई कोर्ट के निर्देशानुसार 10,000 रुपये प्रति दांत के हिसाब से मुआवजा देने की नीति मंजूर।
सीसीटीवी कैमरे : सेक्टर-20 की आशियाना कॉलोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु कैमरे लगाने का निर्णय।
वन विभाग की जमीन वापसी : झुरीवाला में वन विभाग को जमीन लौटाने और सेक्टर-25 व 26 के ग्रीन बेल्ट को नगर निगम को सौंपने का प्रस्ताव पारित।

Advertisement
Advertisement