यमुनानगर,13 अप्रैल (हप्र)न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक दिवसीय सीबीपी (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था 'लाइफ स्किल्स', जिसमें शिक्षकों को जीवन कौशल के आधुनिक और व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया।कार्यक्रम में सीबीएसई द्वारा नियुक्त दो अनुभवी रिसोर्सपर्सन, डॉ. कदम्बिनी शर्मा और साक्षी सिक्का ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि जीवन कौशल केवल शैक्षणिक सफलता तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, भावनात्मक संतुलन, निर्णय क्षमता, सहानुभूति और टीमवर्क जैसे पहलुओं में भी अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को एक सक्षम, संवेदनशील और विचारशील नागरिक बनाने पर जोर दिया। विद्यालय के चेयरमैन जी.एस. शर्मा ने कार्यशाला की सराहना की।