चरखी दादरी, 10 अप्रैल (हप्र)एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक सीनियर सर्कल स्टाइल पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन दादरी के जनता कॉलेज स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत मंत्री व एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार और हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जसविन्द्र मीनू बैनीवाल करेंगे।एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल व महासचिव नसीब जांघू ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता में देशभर की अनेक टीमें दमखम दिखाएंगी। सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास प्रतियोगिता में अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्य अतिथि होंगे।