For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीटों के तालमेल पर दिल्ली में हुई चर्चा, कल पटना में बैठक

05:00 AM Apr 16, 2025 IST
सीटों के तालमेल पर दिल्ली में हुई चर्चा  कल पटना में बैठक
नयी दिल्ली में राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। प्रेट्र
Advertisement
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन’ के घटक दल बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला कर लेंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा ने ‘हाईजैक’ कर लिया है और इस बार राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, 'अमित शाह जी ने बोला कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन यह नहीं कहते कि मुख्यमंत्री वह बनेंगे।'सूत्रों का कहना है कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। महागठबंधन के घटक दलों की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। खड़गे के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे। बैठक के बाद खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इस बार बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे।’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा और उसके अवसरवादी ‘ठगबंधन’ से बिहार को मुक्ति मिलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि युवा, किसान-मजदूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं। गौर हो कि बिहार में इस साल अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement