For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निशांत मलकानी : बाइचांस हुई एक्टिंग की दुनिया में एंट्री

04:05 AM Feb 15, 2025 IST
निशांत मलकानी   बाइचांस हुई एक्टिंग की दुनिया में एंट्री
अभिनेता निशांत मलकानी
Advertisement

Advertisement

मनोरंजन जगत में अभिनेता निशांत मलकानी की यात्रा विविधतापूर्ण रही है। शुरुआत में मॉडलिंग, फिर कई टीवी सीरियलों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की। वहीं वे बॉलीवुड में फिल्मों में भी अदाकारी कर चुके हैं।

सरोज वर्मा
अभिनेता निशांत मलकानी टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज में विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले निशांत मॉडलिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। बीते दिनों उनसे हुई मुलाक़ात के दौरान मनोरंजन के क्षेत्र में उनकी जर्नी के बारे में हुई बातचीत के प्रमुख अंश :
मनोरंजन उद्योग में आपकी यात्रा विविधतापूर्ण रही है। अभिनय के फील्ड में कैसे आना हुआ?
मैं मूल रूप से दिल्ली का बाशिंदा हूं और मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले मैंने एमबीए की पढ़ाई पूरी की। फिल्म व मनोरंजन की दुनिया में मेरी एंट्री कुछ हद तक संयोगवश होना ही कहा जा सकता है। एक मॉडलिंग एजेंसी ने मुझे देखा, जिसके कारण मुझे टीवी सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ में भूमिका मिली।
‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में आपकी भूमिका ने दर्शक वर्ग का काफी ध्यान आकर्षित किया। यह मौका आपको कैसे मिला , और अपने से बहुत बड़ी उम्र के किरदार को निभाने का आपका अनुभव कैसा रहा?
कुछ शुरुआती सफलता के बाद, मुझे संघर्ष का दौर झेलना पड़ा, जब मैं कई माध्यमों में काम करता रहा, लेकिन मुझे कोई ठोस आधार नहीं मिला। इसी दौरान मैंने अपने अभिनय कौशल को निखारने के लिए दो साल का ब्रेक लिया, जो सही फैसला सिद्ध हुआ। ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, जिसमें मुझे मुझसे दस साल बड़ी उम्र के किरदार को निभाने का मौका मिला। यह भूमिका चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत दोनों थी, जो मेरे कैरियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। इसके अलावा ‘पश्मींना’ सीरियल भी काफी फेमस रहा।
आपके आने वाले प्रोजेक्ट कौन-कौन से हैं?
मेरी आगामी परियोजना एक सुपरहिट बॉलीवुड फ्रैंचाइजी का हिस्सा ‘मस्ती 4’ नामक एक फिल्म है। मैं इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हूं क्योंकि यह मुझे विशाल बॉलीवुड सेटअप में स्वप्निल शुरुआत की तरह लगता है। मैं एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पर भी काम कर रहा हूं।
यदि आप कलाकार नहीं होते, तो क्या होते?
यदि मैं कलाकार नहीं होता, तो मैं एक चिकित्सक होता। मैं हमेशा से ही मानव मन और व्यवहार के बारे में गहराई से जानने की कोशिश करता रहा हूं। मसलन, लोग कभी-कभी अपनी प्रेरणाओं को समझे बिना क्यों काम करते हैं, यह एक ऐसा सवाल है जो मुझे रोमांचित करता है। दूसरों को खुद के बारे में स्पष्टता हासिल करने में मदद करना शायद वह रास्ता हो सकता था जिस पर मैं आगे बढ़ता।
आप भविष्य में खुद को कहां देखना चाहेंगे- बॉलीवुड या हॉलीवुड?
मैं वर्तमान में दोनों दुनिया का हिस्सा होने के लिए भाग्यशाली हूं - एक बॉलीवुड फिल्म और एक अंतरराष्ट्रीय हॉलीवुड प्रोजेक्ट का। मेरी आकांक्षा दोनों जगह खुद को अभिनेता के रूप में स्थापित करना है। मेरा लक्ष्य सार्वभौमिक अभिनेता बनना है, जो विभिन्न संस्कृतियों और भौगोलिक क्षेत्रों में दर्शकों के साथ जुड़ता है और वैश्विक मंच पर कला का प्रतिनिधित्व करता है। फोटो : लेखक

Advertisement

Advertisement
Advertisement