निरमंड के निथर में धूमधाम से मनाया महिला दिवस
रामपुर बुशहर, 8 मार्च (हप्र)
लोक निर्माण विभाग के निथर स्थित विश्राम गृह के प्रांगण में बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का निरमंड विकास खंड का खंड स्तरीय समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया,जिसमें एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर मनोज आनंद ने नारी शक्ति को महिला दिवस पर बधाई दी तथा विभाग के विविध सर्कलों से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्तायों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, राजकीय वरिष्ठ पाठशाला निथर की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ के बारे में शानदार संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने समस्त आईसीडीएस टीम को सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के बधाई दी।