नाहन जेल में तीन कैदियों के बीच मारपीट, विवाद बढ़ा तो पहुंची पुलिस
नाहन, 8 मार्च (निस)
सेंट्रल जेल नाहन में कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। हालांकि, इस घटना में किसी कैदी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन कैदियों ने मारपीट के बाद बीच-बचाव करने के बावजूद कैदियों ने खूब हंगामा किया। विवाद अधिक बढ़ा तो सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात तक पुलिस और जेल अधीक्षक जेल के भीतर ही मौजूद थे। घटना शनिवार दोपहर साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर हत्या के आरोप में सजा भुगत रहे तीनों कैदियों के बीच अचानक मारपीट हो गई। इस बीच स्टाफ ने बीच-बचाव किया तो उस पर कैदी ज्यादा भड़क गए, लेकिन जेल प्रशासन की तत्परता से किसी कैदी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. जेल अधीक्षक भानू प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता और कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को भी सूचना दी गई। तीनों कैदी हत्या के आरोप में जेल में है। तीनों कैदियों को अलग-अलग रखा गया है।