For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाले में गिरने से बच्ची की मौत पर वरुण चौधरी ने जताया दुख, परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की

04:30 AM Jul 04, 2025 IST
नाले में गिरने से बच्ची की मौत पर वरुण चौधरी ने जताया दुख  परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की
कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी पिंजौर में हादसे वाले नाले का निरीक्षण करते हुए। -निस
Advertisement

पंचकूला/पिंजौर, 3 जुलाई (हप्र/निस) : पिंजौर वार्ड 11 हनुमान मंदिर गली में 9 वर्षीय मासूम बच्ची मनु की खुले नाले में गिरकर हुई दर्दनाक मौत के बाद कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी मुलाना आज पीड़ित परिवार से मिलने पिंजौर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। वरुण चौधरी मुख्य सड़क से स्कूल वाली गली से पैदल चलकर पीड़ित के घर पहुंचे जहां उन्होंने पूरी गली का निरीक्षण किया। बाद में वे बिटना रोड की ओर से निकले जहां लोगों ने उन्हें पुलिया के दोनों ओर रेलिंग न होने के खतरनाक हालात से अवगत कराया। वरुण चौधरी ने कहा यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी का जीता-जागता सबूत है। नौ साल की बच्ची को इसलिए जान गंवानी पड़ी क्योंकि नालों को ढकने और जल निकासी का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया था।
स्थानीय लोगों और मनु के पिता पुरुषोत्तम ने बताया कि कई बार प्रशासन से मांग की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वरुण चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद कह चुके थे कि जून 2025 तक प्रदेश की सड़कों की हालत सुधर जाएगी लेकिन अब जुलाई शुरू हो चुका है और सड़कों के हालात बद से बदतर हैं। वरुण चौधरी ने कहा कि लोग उन्हें समस्याएं लिख कर दें, वे जल्द ही इन समस्याओं का हल करेंगे।
सचिन शर्मा प्रधान भगत सिंह ग्रुप पिंजौर ने कहा कि उन्होंने स्वयं कुछ दिन पहले इन गलियों का दौरा कर देखा था कि यहां बारिश के पानी की निकासी, खुले नालों की स्थिति और गलियों की संरचना कितनी खतरनाक है। यहां जो हादसा हुआ वो रोका जा सकता था अगर प्रशासन ने समय पर ध्यान दिया होता। स्थानीय लोगों ने मांग की कि सभी खुले नालों को जल्द ढका जाए, बारिश के पानी के बहाव को वैज्ञानिक ढंग से नियंत्रित किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।
इस अवसर पर सांसद के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व महासचिव मनवीर कौर गिल, सुनील शर्मा, प्रधान जिला परिषद पंचकूला, चंचल शर्मा, कमलेश शर्मा, संजय राणा, गुरु प्यारा, आरसी शर्मा, अध्यक्ष हरियाणा वेलफेयर कौंसिल, डॉ. पवन कुमार, आर.के. भाटिया प्रेसिडेंट, कबीर पंथ महासभा इंडिया, प्रेम शर्मा,भारत भूषण बख्शी, सतपाल चोपड़ा, बनवारी लाल, श्याम लाल सैनी, शशि किरण, सीमा सैनी, पुष्पिंदर शर्मा, गणपत राय व पार्षद रवि चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के साथ दुख साझा किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement