नालागढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित
बीबीएन, 8 मार्च (निस)
उपमंडल नालागढ़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व ग्लेनमार्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से आज राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने की। विधायक ने कहा कि समाज को दिशा देने में महिलाओं का सदैव ही उल्लेखनीय योगदान रहा है। हमारे देश में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं कर्तव्य निर्वहन में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। हरदीप सिंह बावा ने बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत मिस कोमल,दसवीं कक्षा में 97 प्रतिशत से उत्तीर्ण कोमल सैनी व बारहवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शीतल शर्मा गांव मटूली को विभाग की ओर से 4 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खेलो इंडिया चौंपियनशिप में 59 किलोग्राम भार में वेटलिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बद्दी क्षेत्र के हाडाकुंडी गांव की पायल राणा व नालागढ़ क्षेत्र के गांव मटूली की लीलावती को सम्मानित किया। उन्होंने वृत्त स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ एन.आर. नेगी, ग्लेनमार्क फाउंडेशन से सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार, यशपाल तथा सुपरवाइजर उर्मिला धीमान, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।