नालागढ़ के विकास में फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी : हरदीप सिंह बावा
बीबीएन, 6 मार्च (निस) : नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए 74.40 लाख रुपये जारी किए हैं। हरदीप सिंह बावा ने कहा कि विधायक ने कोईडी पंचायत में हाल के लिए तीन लाख, रिटेनिंग वाॅल के लिए दो लाख, वाटर टैंक के लिए 70 हजार, पक्के रास्ते के लिए डेढ़ लाख, बवासनी पंचायत में संपर्क मार्ग के लिए ढाई लाख, पुलिया के लिए डेढ़ लाख, कुंडलू पंचायत में कच्चे रास्ते के लिए 3 लाख, बरूणा पंचायत में पक्का रास्ता बनाने के लिए पचास हजार, ढांग निहली में पक्का रास्ता व सीवरेज बनाने के लिए 70 हजार, माजरा पंचायत में पक्का रास्ता के लिए दो लाख, बारियां में रिटेनिंग वाॅल के लिए तीन लाख, खेल मैदान के लिए डेढ लाख, सामुदायिक भवन के लिए तीन लाख, खेल मैदान के लिए एक लाख, नंड पंचायत में पक्का रास्ता बनाने के लिए चार लाख, इसी पंचायत में दूसरे स्थान पर पक्का रास्ता बनाने के लिए 3 लाख, जोघों में पक्के रास्ते के लिए चार लाख, मंझौली में पक्के रास्ते के लिए 3 लाख, प्लासी कलां में आंगनवाड़ी रिपयेर के लिए एक लाख, गागुवाल में पक्के रास्ते के लिए एक लाख, सरौर में रिटेनिंग वाल के लिए दो लाख, पक्के रास्ते के लिए दो लाख जारी किये हैं। जोघों में पक्के रास्ते के लिए दो लाख, रतवाड़ी में सिंचाई कूहल के लिए साढे तीन लाख, सरौर पंचायत में पक्के रास्ते के लिए ढाई लाख, बेहड़ी में पक्के तीन रास्तों के लिए छह लाख, घडियाच में रिटेनिंग वाल के लिए तीन लाख, बाहा पंचायत में पक्के रास्ते के लिए दो लाख, जुखाड़ी में पक्के रास्ते के लिए दो लाख, जोघो में पक्के रास्ते के लिए साढ़े तीन लाख, मितियां में रिटेनिंग वाल के लिए दो लाख, ढांग निहली में सीवरेज व पक्के रास्ते के लिए दो लाख जारी किए हैं।
विधायक हरदीप बावा ने कहा कि सभी पंचायतों में उनकी ओर से एक समान विकास किया जा रहा है। नालागढ़ के विकास में फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।