नारियल फोड़कर अडानी साइलो में गेहूं की खरीद शुरू
कैथल, 14 अप्रैल (हप्र)
अडानी साइलो में सोमवार को नारियल फोड़कर किसानों की गेहूं खरीद का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मैनेजर अमनदीप, राजेश बिश्नोई, विरेंद्र नेगी, रामफल शर्मा, पूर्व मंडी प्रधान नरेश सहारण घराड़सी, पूर्व मंडी प्रधान रमेश पबनावा उपस्थित रहे। इस मौके पर मैनेजर अमनदीप ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साइलो गोदामों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गेहूं की तोल से लेकर भंडारण तक की प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि खरीद प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व मंडी प्रधान नरेश सहारण घराड़सी ने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए जितनी भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं, उन्हें प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। चाहे वह तोल में पारदर्शिता हो या लाइन में खड़े किसानों के लिए पेयजल और विश्राम की सुविधा हर स्तर पर किसानों की जरूरतों को समझते हुए काम किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पुलिस प्रशासन भी शांति और व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दे।
गोदामों को 24 घंटे संचालित किया जाना चाहिए
भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने अडानी साइलो गोदाम के संचालन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जब खेतों में फसल पक कर तैयार है और कटाई तेज़ी से चल रही है, तो ऐसे समय में साइलो गोदामों को 24 घंटे संचालित किया जाना चाहिए। मौजूदा व्यवस्था के चलते किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि साइलो गोदाम दिन-रात खुले रहेंगे तो यह समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।