नारनौल नागरिक अस्पताल में औषधि केंद्र की छत का प्लास्टर गिरा, मरीजों में भय
नारनौल, 4 जुलाई (हप्र)
स्थानीय नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों की जान हर दिन खतरे में पड़ रही है। जन औषधि केंद्र की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे छत पर लगा पंखा भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि सुबह करीब नौ बजे वहां मरीजों और कर्मचारियों की आवाजाही कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
प्लास्टर गिरने और पंखा टूटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। अस्पताल का यह पुराना भवन पीडब्ल्यूडी पहले ही कंडम घोषित कर चुका है, बावजूद इसके ओपीडी, जांच, ऑपरेशन, गायनी वार्ड समेत सभी सेवाएं इसी जर्जर भवन में संचालित हो रही हैं। करीब दो साल पहले गायनी विभाग की छत का प्लास्टर भी गिरा था। उस समय एक महिला अपने नवजात बच्चे के साथ बेड पर थी, लेकिन प्लास्टर गिरने से कुछ देर पहले ही उसने बच्चे को गोद में उठा लिया था। अन्यथा जानलेवा हादसा हो सकता था। इसके अलावा प्लास्टर गिरने की घटनाएं पर्ची काउंटर और अन्य कमरों में भी हो चुकी हैं।उधर, पीडब्ल्यूडी की तरफ से बन रहा 100 बेड का नया भवन पांच साल बाद भी अधूरा है। निर्माण पूरा न करने पर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब दोबारा टेंडर छोड़ा जाएगा।