नशे में तड़पता छोड़ ताला लगाकर चले जाने से मौत, आरोपी गिरफ्तार
अम्बाला शहर, 10 मार्च (हप्र)
नशे की हालत में तड़पता छोड़कर ताला लगाकर चले जाने के बाद हुई मौत के मामले में थाना सदर अम्बाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरतेज निवासी गांव माजरी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेंद्र सिंह भोरिया के अनुसार आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपी से मृतक की गाड़ी, एटीएम, मोबाइल, 3 सोना अंगूठी व नकदी बरामद की गई है। आरोपी ने मृतक के एटीएम से लगभग 1.85 लाख रुपये निकलवाकर सोना, अंगुठियां खरीदी थी। इस मामले मे गुरशरण निवासी गांव बड़ौला ने 7 मार्च 2025 को ही थाना सदर अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि 13-14 फरवरी को आरोपी गुरतेज उसके भाई को नशे की हालत में तड़पता छोडक़र ताला लगाकर चला गया। इस कारण उसके भाई की मौत हो गई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।