नशे की स्थिति पर ‘श्वेत पत्र’ लाये पंजाब सरकार : राजा वड़िंग
बठिंडा, 4 जून (निस)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज बठिंडा के गांव भाई बख्तौर पहुंचे जहां ‘हमारा गांव दिवालिया हो चुका है’ के पोस्टर लगाए गए थे। इस मामले को लेकर उन्होंने युवक लखवीर सिंह से बात की और साथ ही गांववासियों को भरोसा दिलाया कि वह इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं। इसके बाद वह नशा तस्करों द्वारा मारपीट कर घायल हुए पूर्व सैनिक रणबीर सिंह से मिलने बठिंडा निजी अस्पताल में भी पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य बन चुका है, बिगड़ते हालातों की ओर मुख्यमंत्री और डीजीपी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, युवाओं की सरेआम हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार इस ओर आंखें मूंदे हुए है। राजा वड़िंग ने आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को सुझाव दिया है कि कोई बहाने बनाने के बजाय उन्हें पंजाब में नशे की स्थिति पर ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हम पुलिस कानून में बदलाव करेंगे और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई शक्तियों को कम करेंगे ताकि किसी भी थाने में थर्ड डिग्री से किसी युवा की मौत न हो और न ही इस तरह से नशे के खिलाफ आवाज उठाने वालों से मारपीट करने वाले आरोपी बच सकें। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा राजा वड़िंग को औकात वाले शब्दों के जवाब में राजा वड़िंग ने कहा कि हम औकात जैसे शब्द बोलने वाले नेता को औकात याद दिला सकते हैं, लेकिन वह उनका सम्मान करते हैं, ऐसे शब्द बोलना उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि पहले इन नेताओं ने कांग्रेस को खाया और अब वे भाजपा को खाने में लगे हैं, जिनसे पंजाब के भले की कोई उम्मीद नहीं है। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई, पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू, पूर्व विधायक जगदेव सिंह कमालू, तेजा सिंह डंडीवाल, अवतार सिंह गोनियाना, जिला अध्यक्ष राजन गर्ग, उपाध्यक्ष रूपिंदर बिंद्रा, पूर्व चेयरमैन दर्शन सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।