नारनौंद, 2 फरवरी (निस) नारनौंद पुलिस ने 11 किलो 880 ग्राम गांजा व एक अवैध पिस्तौल व 17 जिंदा कारतूस बरामद कर जींद जिले के गांव अलेवा निवासी रवींद्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक को रविवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना नारनौंद पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ लोग गांव गुराना में नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव गुराना में एक आरोपी को हिरासत में लेकर मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार हांसी अनिल कुमार के सामने तलाशी ली गई तो युवक रवींद्र के कब्जे से 11 किलो 880 ग्राम गांजा, एक पिस्तौल व 17 कारतूस बरामद हुए। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।