For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

06:07 AM Mar 13, 2025 IST
नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Advertisement


मोहाली, 12 मार्च (हप्र)
Advertisement

पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस ने बुधवार को फेज-11 के साथ लगते गांव जगतपुरा और जीरकपुर के गांव दयालपुरा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड करते हुए कई संदिग्ध युवकों को अपनी हिरासत में लिया। यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है, जिसमें पंजाब भर में तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई टू-व्हीलर भी अपने कब्जे में लिए, जिनकी नंबर प्लेट्स गायब थीं। पुलिस को शक है कि ये वाहन या तो चोरी के हो सकते हैं, या फिर इन्हें स्नैचिंग जैसे अपराधों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरबीर सिंह अटवाल ने कहा कि इन वाहनों का इस्तेमाल नशा तस्करी के लिए किया जा सकता है और इसके अलावा ये वाहन अपराधियों द्वारा किसी अन्य अवैध गतिविधि के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

पुलिस ने नशा तस्करों के घरों से हाउसहोल्ड सामान भी जब्त किया, जिसमें गैस सिलेंडर, एलसीडी और अन्य घरेलू सामान शामिल था। पुलिस ने कहा कि यह सामान नशा तस्करों द्वारा ड्रग मनी के जरिए बनाया हो सकता है। इसलिए सामान को जब्त कर लिया है। बाकी इसे वेरिफाई किया जाएगा। देखा जाएगा कि इस सामान को बनाने में क्या सोर्स ऑफ इनकम इस्तेमाल हुआ है। अगर ये सामान ड्रग मनी से संबंधित ना हुआ तो उसे रिलीज कर देंगे नहीं तो इसे केस प्रॉपर्टी बना लिया जाएगा। इसी तरह जीरकपुर में 15 पुलिस अधिकारियों ने गांव दयालपुरा में ड्रग तस्करों के ठिकानों पर रेड की जहां पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया। एसएचओ जसकंवल सेखों ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों का डोप टेस्ट करवाया जाएगा और अगर उनके टेस्ट पॉजिटिव आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement