नवीन संकल्प शिविर में 59 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
पिहोवा, 11 मार्च (निस)
नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से गांव कलसा में नवीन संकल्प शिविर लगाया गया। इसमें ग्रामीणों को मेडिकल व सांसद की ओर से चलाई गई अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में 59 मरीजों की ओपीडी जांच की गई। जबकि यशस्वी योजना से संबंधित छह लोग शिविर में पहुंचे। 65 लोगों ने सेवाओं का लाभ उठाया । सांसद के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल की पहल पर शुरू किए गए इन शिविरों में मोबाइल मेडिकल यूनिट भी शामिल है। जिसमें मुफ्त दवाइयां, चिकित्सा परामर्श और टेस्ट की सुविधाएं दी जाती है। शिविरों में सांसद द्वारा शुरू की गई नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में भी जानकारी दी जाती है ताकि जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक सहयोग मिल सके। रितिका सैन ने बताया कि नवीन संकल्प शिविर के तहत 6 लोगों को लाभ पहुंचाया गया।