नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को जिम्मेदारी से करनी होगी जनसेवा : मनोहर लाल
पानीपत, 13 मार्च (वाप्र)
सेक्टर-25 स्थित एमजीआर स्कूल में बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित मेयर व पार्षद अभिनन्दन समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निगम के इन चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है। तीनों लोकसभा व तीनों विधानसभा चुनावों में पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 130 करोड़ लोगों को जिस तरह अपना परिवार समझते हैं, उसी प्रकार हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मैदान में अगर बराबर का खिलाड़ी नहीं हो तो खेलने का मजा नहीं आता। हमें किसी भी तरह का अंहकार नहीं पालना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित मेयर, पार्षदों को जनता के बीच रहकर जिम्मेदारी से जनता की सेवा करनी चाहिए। निगम व निकाय के चुनाव में 368 सीटों में से 261 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं। 102 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीत पाए हैं। सभी की इच्छा है पार्टी के साथ कार्य करने की है। उन्होंने निर्दलियों का पार्टी में आने का स्वागत किया। निगम के इस चुनाव में जो मेयर व पार्षद चुनकर आए हैं। उन्हें खरा उतरने के लिए प्रयास करने होंगे। देश में किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को नहीं पनपने दिया जाएगा। यह एक बड़ी चुनौती जरूर है। लेकिन वे इसमें सफलता हासिल जरूर करेंगे। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, केन्द्रीय मंत्री के पानीपत प्रतिनिधि गजेन्द्र सलूजा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री रोशन लाल माहला, कृष्ण छौक्कर, हरपाल ढांडा मौजूद थे।