नयी दिल्ली, 9 जून (एजेंसी)पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। सिद्धू 2013 से 2016 के बीच ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नियमित अतिथि थे। वह ‘द कपिल शर्मा शो' और ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के पहले दो सीजन में भी दिखाई दिए थे। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के साथ घोषणा साझा की। नेटफ्लिक्स ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘एक कुर्सी पाज्जी के लिए प्लीज। हर फनिवार, बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की वापसी होगी। उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में देखें, जो 21 जून से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।' सिद्धू ने कहा कि शो में वापस आना घर वापस आने जैसा है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में वापस आना ऐसा लगता है जैसे मैं फिर से घर वापस आ गया हूं। यह मेरे लिए एक होम रन है। हमने लोगों की आवाज़ सुनी, इतने सारे प्रशंसक और शुभचिंतक जिन्होंने हमारी बातचीत को पसंद किया। वे और भी देखना चाहते थे।'