For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नये भारत के लिए आकाश भी सीमा नहीं है : मोदी

05:00 AM Jul 05, 2025 IST
नये भारत के लिए आकाश भी सीमा नहीं है   मोदी
पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय प्रवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर त्रिनिदाद एवं टोबैगो पीएम कमला प्रसाद बिसेसर के साथ। -एएनआई
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), सेमीकंडक्टर एवं ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ संबंधी इसके मिशन विकास के नये इंजन बन रहे हैं। मोदी ने बृहस्पतिवार को प्रवासी भारतीयों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज अवसरों की भूमि है और इसके विकास एवं प्रगति का लाभ ‘सर्वाधिक जरूरतमंदों’ तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि नये भारत के लिए आकाश भी सीमा नहीं है।
प्रधानमंत्री पांच देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में दो दिवसीय यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे। यह 1999 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। मोदी ने अपने संबोधन के दौरान त्रिनिदाद एवं टोबैगो में रह रहे भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘उन्होंने अपनी धरती छोड़ दी, लेकिन अपनी आत्मा नहीं छोड़ी।’ पीएम नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए त्रिनिदाद और टोबैगो के बिहार से जुड़ाव की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिहार की विरासत भारत और विश्व का गौरव है। मोदी ने कहा, ‘यहां मौजूद कई लोगों के पूर्वज बिहार से आए थे। बिहार की विरासत न केवल भारत का बल्कि दुनिया का गौरव है।’ उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज बिहार से थे।

Advertisement

कांग्रेस ने किया इंदिरा की 1968 की यात्रा का उल्लेख
नयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस ने पीएम मोदी के त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा इस कैरिबियाई देश की करीब छह दशक पहले की गई यात्रा का उल्लेख किया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी की 1968 की यात्रा पर मेजबानों द्वारा तैयार एक वीडियो फिल्म का लिंक भी साझा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिनिदाद और टोबैगो के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरिक विलियम्स द्वारा हवाई अड्डे पर इंदिरा गांधी का स्वागत किया जा रहा है, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है और लोग उनका स्वागत करने के लिए सड़कों पर कतार में खड़े हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement