For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिले 12 से घटकर हुए 6 : अमित शाह

05:16 AM Apr 02, 2025 IST
नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिले 12 से घटकर हुए 6   अमित शाह
अमित शाह
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 अप्रैल (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को घोषणा की कि वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 रह गई है जो नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नक्सलवाद के प्रति निर्मम दृष्टिकोण अपनाकर और सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास करके ‘सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत’ का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत नक्सलवाद को 31 मार्च, 2026 तक पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज हमारे देश ने वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या को 12 से घटाकर मात्र 6 करके एक नयी उपलब्धि हासिल की है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement