For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्मशाला में पुलिस द्वारा स्थापित स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस क्षतिग्रस्त

04:26 AM Jun 06, 2025 IST
धर्मशाला में पुलिस द्वारा स्थापित स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस क्षतिग्रस्त
धर्मशाला में सड़क पर गिरी क्षतिग्रस्त स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस।-निस
Advertisement

धर्मशाला, 5 जून (निस)

Advertisement

उद्घाटन के ठीक एक दिन बाद, धर्मशाला शहर में एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद कांगड़ा पुलिस द्वारा स्थापित स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस क्षतिग्रस्त हो कर सड़क पर गिरी मिली। यह घटना संभवतः बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के कार्यालय के सामने हुई। यह डिवाइस कल शुरू किए गए कमांड, कंट्रोल और क्राइम रिस्पॉन्स सेंटर “चक्षु चक्र” का हिस्सा था, जिसका वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया था। कांगड़ा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने ‘ट्रिब्यून’ से बात करते हुए ‘जानबूझकर की गई तोड़फोड़’ की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि यह लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई दुर्घटना प्रतीत होती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिले की मुख्य सड़कों पर 27 ऐसे स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस लगाए गए हैं और बाकी सभी कुशलता से काम कर रहे हैं। शालिनी ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए फुटेज की समीक्षा की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement