मोहाली, 10 जून (हप्र) जिले में दो जगहों पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एक मामले में 4 साल की बच्ची और दूसरे में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है। नाबालिग के गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। सदर खरड़ के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के साथ उसी के पड़ोसी ने दुष्कर्म दिया। आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी फरार है। दूसरी वारदात सिटी कुराली थाने के अंतर्गत हुई। 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान साहिल के रूप में हुई है। लड़की गर्भवती हो गई। जब उसके पेट में दर्द हुई तो उसने अपनी मां को बताया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। युवती की मां ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। आरोपी फरार है।